महादेव के भक्तो के लिए ये एक आनंद का विषय है, श्री पहाड़ी महादेव मंदिर ट्रस्ट (80G सर्टिफाइड) के तत्वावधान में श्री पहाड़ी महादेव मंदिर का भव्य मंदिर का निर्माण वैदिक रीती के नियमों के अनुसार मकराना के सफ़ेद संगमरमर से हो रहा है

ये मंदिर के निर्माण शुरू करते ही, इस स्थान पे भोलेनाथ की असीम कृपा बरसने लगी है, मंदिर से जुड़े कारीगरों, मजदूरों, सेवकों और सभी निवासियों ने इसका दिव्य अनुभव किया है, और अब सब ये कहने लगे है: 

"जहाँ सब के कष्टों को मिलता विराम। 

 वो है, श्री पहाड़ी महादेव का धाम।।"

मंदिर के निर्माण में कुछ कार्य शेष है , इसके पूर्ण होते ही इसका शुभारम्भ जल्दी किया जाना है। 

ट्रस्ट के द्वारा सनातन धर्म की सेवा के लिए और समाज की उन्नति के लिए, यहाँ आने वाले हर विद्यार्थी को अनुभवी गुरुओं और डिजिटल माध्यम से वेदों का पठन और पाठन की वयवस्था होगी।। यज्ञ, हवन,पूजा, पाठ आदि कार्य भी नियमित रूप से किए जाएंगे। 

ट्रस्ट और इससे जुड़े हर व्यक्ति, समाज के उत्थान और धर्म की सेवा के लिए समर्पित है और पूरी श्रद्धा एवं समर्पण के साथ इस कार्य में लगे हुए है।